मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राम मंदिर की प्रतिकृति न्यूयॉर्क में ‘भारत दिवस' पर होने वाली परेड का हिस्सा बनेगी

09:23 AM Jul 03, 2024 IST
प्रतीकात्मक फोटो। रॉयटर्स फाइल फोटो

वाशिंगटन, तीन जुलाई (भाषा)

Advertisement

Bharat Diwas: न्यूयॉर्क में ‘भारत दिवस' के मौके पर 18 अगस्त को होने वाली परेड में राम मंदिर की प्रतिकृति प्रदर्शित की जाएगी। इस आयोजन में न्यूयॉर्क और उसके आसपास से हजारों भारतीय अमेरिकी शामिल होंगे।

विश्व हिंदू परिषद अमेरिका (विहिप) के महासचिव अमिताभ मित्तल के अनुसाऱ मंदिर की प्रतिकृति 18 फुट लंबी, नौ फुट चौड़ी और आठ फुट ऊंची होगी। यह पहली बार होगा जब राम मंदिर की प्रतिकृति अमेरिका में प्रदर्शित की जाएगी।

Advertisement

न्यूयॉर्क में हर वर्ष ‘भारत दिवस' पर होने वाली यह परेड भारत के बाहर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर सबसे बड़ा आयोजन है। यह परेड हर साल मिडटाउन न्यूयॉर्क में ‘ईस्ट 38 स्ट्रीट' से ‘ईस्ट 27 स्ट्रीट' तक निकाली जाती है जिसे 1,50,000 से अधिक लोग देखने आते हैं।

‘फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन' (एफआईए) द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परेड में विभिन्न भारतीय अमेरिकी समुदायों और उनकी संस्कृति की विविधता का प्रतिनिधित्व करने वाली ढेर सारी झांकियां न्यूयॉर्क की सड़कों पर देखने को मिलेंगी।

विहिप-अमेरिका ने हाल में राम मंदिर रथ यात्रा का आयोजन किया था जिसने 60 दिन में 48 राज्यों के 851 मंदिरों को कवर किया था।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsIndia DayRam MandirRam Mandir ReplicaVHPभारत दिवसराम मंदिरराम मंदिर प्रतिकृतिविहिपहिंदी समाचार