Video: भारत बंद के दौरान मैदान में उतरे SDM पर भी हो गया लाठीचार्ज, वीडियो वायरल
चंडीगढ़, 21 अगस्त (ट्रिन्यू)
Bharat Band SDM: विभिन्न दलित संगठनों ने एससी एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर दिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया था। बिहार में इसका मिलाजुला असर देखने को मिला। इस दौरान पटना में लाठीचार्ज की नौबत आ गई और इस दौरान एसडीएम भी पुलिस की लाठी का शिकार बन गए।
Bharat_Band #बिहार के #पटना में #भारत_बंद के दौरान #एसडीएम ने #लाठीचार्ज का आर्डर दिया, लेकिन एक पुलिसकर्मी ने गलती से उन पर ही लाठीचार्ज कर दिया। हालांकि यह सब गलती से हुआ। #ViralVediohttps://t.co/KHVzirntqo pic.twitter.com/2eejdxKdLF
— KAMLESH BHATT कमलेश भट्ट (@kamleshcbhatt) August 21, 2024
राज्य की राजधानी पटना में प्रदर्शनकारियों ने डाक बंगला चौक पर यातायात बाधित कर दिया। प्रदर्शनकारियों को तीतर बीतर करने के लिए लाठीचार्ज का आदेश दिया गया। इसी दौरान वहां एसडीएम भी ड्यूटी पर तैनात थे।
बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के दौरान पुलिसकर्मी एसडीएम को पहचान नहीं पाए और उन्होंने उन पर भी लाठी भांज दी। हालांकि जब उन्हें पता चला कि वह एसडीएम हैं तो तुरंत पुलिसकर्मी ने माफी मांग ली।
बताया जा रहा है कि जिन एसडीएम पर लाठी भांजी गई उनका नाम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर है। इस लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।