मुख्य आकर्षण रहे भंगड़ा और गिद्दा
समराला, 12 अप्रैल (निस)
स्थानीय मैक्स आर्थर मैकालिफ पब्लिक स्कूल में बैसाखी के अवसर पर कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक के बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा सुबह की प्रार्थना सभा में बैसाखी के त्योहार के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को बताते हुए भाषण देकर कविताएं उच्चारित की गईं। इसके उपरांत नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के बच्चों द्वारा अपनी-अपनी कक्षा अनुसार बैसाखी के त्योहार से संबंधित तैयार किया गया पंजाबी डांस, नाटक, कविता, गीत और भंगड़ा - गिद्दा पेश किया गया। भंगड़ा और गिद्दा इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण केंद्र रहे।
स्कूल प्रिंसिपल डॉ. मोनिका मल्होत्रा ने कहा कि बैसाखी का त्योहार किसानों के जीवन के साथ संबंध रखता है वहीं इस दिन सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिद सिंह जी ने सन 1699 में श्री आनंदपुर साहिब में खालसा पंथ की स्थापना की थी।