मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भांग भरेगी सुक्खू सरकार की तिजोरी

06:57 AM Jan 25, 2025 IST

शिमला, 24 जनवरी(हप्र)
भारी वित्तीय संकट से जूझ रही सुक्खू सरकार के लिए भांग जल्द ही वरदान साबित होने वाली है। सुक्खू सरकार ने राज्य में भांग की नियंत्रित खेती का रास्ता पहले ही साफ कर दिया है। यही नहीं भांग की खेती के लिए अब सरकार ने एक और कदम आगे बढ़ते हुए राज्य स्तरीय प्राधिकरण स्थापित करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। इस प्राधिकरण की देखरेख में भांग की खेती होगी और इससे होने वाली आए से सुक्खू सरकार की तिजोरी जल्द ही हरी होगी। एक अनुमान के अनुसार हिमाचल प्रदेश को आरंभ में भांग की खेती से सालाना 400 से 500 करोड़ रुपए की आमद होगी और बाद में यह आमद सालाना 18000 करोड़ रुपए तक जाएगी।
सूत्रों के अनुसार राज्य स्तरीय प्राधिकरण गैर मादक उद्देश्यों के लिए भांग के बीज  बैंक की स्थापना करेगा। इसके अलावा ये प्राधिकरण बीज वितरण, उगाई गई भांग की खरीद और औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए एकल खिड़की प्रणाली की सुविधा देगा।

Advertisement

Advertisement