मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अमरनाथ यात्रियों के लिए पहलगाम में होगा भंडारे का आयोजन

07:12 AM Jun 23, 2024 IST

समालखा, 22 जून (निस)
पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना के सहयोग से 29 जून से 19 अगस्त तक कश्मीर के चंदनवाड़ी रोड स्थित पहलगाम में अमरनाथ यात्रियों की सेवार्थ भंडारे का आयोजन किया जाएगा। श्री भोले बाबा अमरनाथ सेवा समिति समालखा के तत्वावधान में करीब दो महीने तक चलने वाले इस भंडारे के लिए शनिवार को सुबह समालखा से हवन-यज्ञ कर राशन सामग्री से भरे दो ट्रक सेवादारों के साथ पहलगाम के लिए रवाना किए गए। अमरनाथ सेवा समिति के प्रधान स्नेह गर्ग ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा चन्दनवाड़ी स्थित पहलगाम में पिछले कई वर्षों से भंडारा लगाया जा रहा है। सुबह हवन-यज्ञ करने के बाद ट्रकों में राशन सामग्री भर कर चंदनवाड़ी के लिए रवाना किए गए। उन्होंने बताया कि दो महीने के करीब भोले बाबा के भक्तों व श्रदालुओं के लिए चाय पानी व खाने पीने का भंडारा लगाया जाता है, जहां पर लाखों श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के लिए आते हैं। इस मौके पर पूर्व पार्षद सत्यप्रकाश गर्ग व मनोज गर्ग भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement