For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सिद्ध बाबा शंकरगिरि की पुण्यतिथि पर लगाया भंडारा

08:42 AM Apr 13, 2024 IST
सिद्ध बाबा शंकरगिरि की पुण्यतिथि पर लगाया भंडारा
भिवानी में शुक्रवार को सिद्ध बाबा शंकरगिरि महाराज की पुण्यतिथि पर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 12 अप्रैल (हप्र)
सिद्ध बाबा शंकरगिरि महाराज की सप्तम पुण्यतिथि पर शुक्रवार को सिद्धपीठ बाबा जहरगिरि आश्रम में भंडारा लगाया गया। पुण्यतिथि पर आश्रम के पीठाधीश्वर अंतर्राष्ट्रीय श्रीमहंत जूना अखाड़ा डॉ. अशोक गिरी महाराज के सान्निध्य में बाबा शंकरगिरि महाराज की प्रतिमा का जलाभिषेक किया गया।
इस दौरान हजारों साधु-संत एवं श्रद्धालु पहुंचे तथा भंडारे का प्रसाद चखा। भंडारे में मुख्य रूप से जूना अखाड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम गिरि महाराज, कुंभ मेला प्रभारी मोहन भारती पहुंचे। इस दौरान जेजेएमबी अस्पताल के चिकित्सक आशीष मित्तल की टीम द्वारा निशुल्क जांच की गई तथा बीपी शुगर अन्य दवाइयां वितरित की गईं।
प्रेम गिरि महाराज, कुंभ मेला प्रभारी मोहन भारती ने कहा कि सनातन धर्म भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसमें विविधता और समरसता का अनुभव होता है। इस मौके पर विशंभर भारती, आनंद गिरि, आजाद गिरी, महामंडलेश्वर संगम गिरी, महामंडलेश्वर करण पुरी, महामंडलेश्वर शिवानंद पुरी, महामंडलेश्वर परमानंद गिरि, महामंडलेश्वर स्वामी रूद्र गिरि, कपिल पुरी, हरिओम गिरि, रूप गिरि, दशरथ गिरी, संतोष गिरि, महावीर गिरि, मोनी बाबा, देवानंद पुरी, परमानंद सरस्वती, आकाश गिरि, संध्या गिरि, बिजेंद्र गिरि वृंदावन, राम रामस्वरूप नाथ, अनिल गिरि, चेष्टा गिरि, बाबा भगवानगिरी, बाबा कैलाशगिरी, वेदनाथ, रमननाथ, शैलेंद्र गिरि, हीरानाथ, शिवनाथ, रामचंद्र गिरी, बाबा भजननाथ, सनी गिरि, मुरली गिरि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement