मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाकियू ने धनौला में तीसरी बार रुकवाई घर की कुर्की

07:56 AM Sep 25, 2024 IST

बरनाला, 24 सितंबर (निस)
भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की तरफ से मंगलवार को धनौला में अमरजीत सिंह के घर की तीसरी बार कुर्की रुकवाई गई। बता दें कि परिवार ने 10 साल पहले बैंक से 22 लाख का हाउस लोन लिया था। इसमें से 14 लाख रुपए भर दिए गए हैं। कोरोना काल के दौरान अमरजीत सिंह को ट्रक मालिक ने ड्राइवर की नौकरी से हटा दिया था। इसके बाद घर का गुजारा भी मुश्किल हो गया था। बैंक द्वारा घर का वारंट कब्जा लिया गया था लेकिन किसानों के रोष को देखते हुए कोई बैंक अधिकारी कुर्की करने नहीं पहुंचा। इस मौके पर भाकियू के जिला महासचिव जरनैल सिंह बदरा, ब्लॉक प्रधान बलौर सिंह छन्ना, खजांची जरनैल सिंह, केवल सिंह, शेर सिंह, महिंदर सिंह, परमजीत कौर, महिंदर कौर, कुलवंत कौर, बलजीत कौ मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement