मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाकियू ने गांव बीहला खुर्द में रुकवाई किसान के घर की कुर्की

07:45 AM Oct 18, 2024 IST
गांव बीहला खुर्द में घर की कुर्की रुकवाते भाकियू के सदस्य। -निस

बरनाला (निस)

Advertisement

भाकियू डकौंदा (धनेर) ने बृहस्पतिवार को गांव बीहला खुर्द में एक किसान के घर की कुर्की रुकवा दी। किसानों के विरोध के चलते अधिकारी वापस लौट गए। किसानों ने एेलान किया कि अगर किसी के घर की कुर्की की गई तो वे संघर्ष तेज कर देंगे और आर पार की लड़ाई लड़ेंगे। गरीबों के घरों की किसी भी हालत में कुर्की नहीं होने दी जाएगी। संगठन के जिला नेता गुरदेव सिंह मांगेवाल, भिंदर सिंह और नानक सिंह ने कहा कि किसान चरणजीत सिंह ने निजी फाइनेंस कंपनी से पशुपालन के लिए लोन लिया था। कोरोना के दौरान उसकी किस्तें टूट गईं। एक साल पहले पशुओं की बीमारी से भी उसका काफी नुकसान हो गया। आज परिवार को मकान कुर्की करने का नोटिस मिला। यूनियन के सदस्यों ने कहा कि किसी भी हालत में किसी भी किसान के घर की कुर्की नहीं होने दी जाएगी।

Advertisement
Advertisement