मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

26 को होने वाले आंदोलन की सफलता को लेकर भाकियू ने की बैठक

08:41 AM Nov 19, 2024 IST
घरौंडा में सोमवार को रोष व्यक्त करते किसान।-निस

घरौंडा, 18 नवंबर (निस)
आगामी 26 नवंबर को राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशभर के 500 जिलों में किसान जिला मुख्यालयों पर आंदोलन करेंगे। इसको लेकर सोमवार को घरौंडा में भारतीय किसान यूनियन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता भाकियू के घरौंडा ब्लॉक प्रधान धनेत्तर राणा ने की। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार किसानों की मांगों को नजरअंदाज करती आ रही है, जिससे किसानों में लगातार रोष पनप रहा है। अपनी लंबित मांगों को लागू करवाने के लिए 26 नवंबर को देशभर में आंदोलन करने का आह्वान किया गया है, जिसके तहत देशभर के करीब 500 जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि किसानों की मुख्य मांगों में एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनाने, एनजीटी के प्रदूषण कानून को समाप्त करवाना तथा पराली जलाने को लेकर दर्ज मुकद्दमों को वापिस लेने की मांग को जोरदार ढंग से उठाया जाएगा। उन्होंने प्राइवेट बिजली विधेयक की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार इसे तुरंत वापस ले। प्रीपेड मीटर व स्मार्ट मीटरों को लगाने का जोरदार विरोध किया जाएगा। आज की बैठक में किसानों से बढ़ चढक़र आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया गया। 26 नवंबर को किसान, मजदूर, कर्मचारी एकत्रित होंगे और करनाल के गांधी चौक से लेकर जिला सचिवालय तक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर रोष जताया। इस अवसर पर सुरेन्द्र घुम्मन, सुरेन्द्र सांगवान, विनोद राणा, लछमन राणा, कुलदीप राणा, श्याम सिंह मान, डा. सत्यवीर तौमर, रमेश कुमार, कंवर सिंह राणा, राम दुरेजा, राम मिस्त्री, अनिल राणा सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement