मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भाकियू ने किया कर्ज मुक्ति कमेटियों का गठन

08:30 AM Jul 02, 2023 IST
करनाल में शनिवार को मीटिंग के दौरान उपस्थित किसान। -हप्र

करनाल, 1 जुलाई (हप्र)
भारतीय किसान यूनियन(भाकियू) के तत्वावधान में मासिक किसान पंचायत का स्थानीय किसान भवन में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह घुम्मन की अध्यक्षता में आयोजन किया किया गया। पंचायत में उपस्थित किसानों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी करते हुए अपनी आवाज को बुलंद किया। किसान पंचायत में कर्ज मुक्ति आंदोलन को मजबूत करने के लिए गांव गांव में भाकियू के तत्वावधान में कर्ज मुक्ति कमेटियों का गठन करने लिए फैसला लिया गया। भाकियू कार्यकर्ताओं की टीमें अब गांवों की ओर रुख करके इन कमेटियों का गठन करेंगे। किसान नेताओं ने केंद्र सरकार पर किसानों के प्रमुख मुद्दों को लेकर बिल्कुल भी संजीदा न होंने का आरोप भी लगाया। इस अवसर पर भाकियू चेयरमैन यशपाल राणा, जिला सरंक्षक बाबूराम डाबरथला, प्रदेश संगठन मंत्री शाम सिंह मान, किसान नेता रामफल नरवाल, जिला प्रव1ता सुरेंद्र सागवान, प्रभारी धनेतर राणा, उपाध्यक्ष विनोद राणा, इंद्री खंड प्रधान दिलावर सिंह डबकोली, पालाराम चांद समंद, अजमेर सिंह, जगमाल नरवाल, महेंद्र छपरा खेड़ा, अंगे्रज सिंह, देवेंद्र सागवान, रमंश बजीदा, हवा सिंह नरवाल, ईशम सिंह सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कमेटियोंभाकियूमुक्ति