मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भाकियू ने भाजपा सरकार के प्रति जताया रोष, चुनाव में विरोध का लिया निर्णय

11:16 AM May 24, 2024 IST
Advertisement

चरखी दादरी, 23 मई (हप्र)
भारतीय किसान यूनियन ने बृहस्पतिवार को बाढ़ड़ा के सर छोटूराम किसान भवन में जिला अध्यक्ष हरपाल भांडवा की अध्यक्षता में बैठक की। बैठक में किसानों की विभिन्न मांगों व मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान किसानों की लंबित मांगों को लेकर सरकार के प्रति रोष जताया गया।
वहीं बैठक के दौरान भाकियू पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि वे चुनाव के दौरान भाजपा का विरोध करेंगे। बैठक में भाकियू युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद, महेंद्र जेवली ने कहा कि भाजपा सरकार ने दस साल के दौरान किसानों की सुध नहीं ली है। किसानों को फसल बेचने, खाद लेने के लिए धक्के खाने पड़े हैं। वहीं एमएसपी की मांग को लेकर भी सरकार गंभीर नहीं दिखी और आंदोलन कर रहे किसानों पर अत्याचार किया गया जिससे करीब 750 किसान शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि भाकियू में सरकार के प्रति गहरा रोष है और वे इस चुनाव में भाजपा का विरोध करेंगे।
भाकियू पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि जो भी भाजपा को हराएगा वे उसका सहयोग करेंगे।
इस दौरान ओमप्रकाश उमरवास, वेदप्रकाश, प्रदीप मान, प्रेम कुमार, करतार सिंह,रविंद्र कुमार, सत्यवान आदि मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement