मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

श्रीराम मंदिर की वर्षगांठ पर भजन संध्या आयोजित

06:44 AM Jan 15, 2025 IST
राजपुरा में कार्यक्रम के दौरान श्री दुर्गा मन्दिर में उमड़े श्रद्धालु ।-निस

राजपुरा, 14 जनवरी (निस)
अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर राजपुरा में धार्मिक उत्सव श्री दुर्गा मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और मंदिर प्रबंधन समिति ने संयुक्त रूप से एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया। भजन गायक बावरी खुशी एंड पार्टी ने अपने मधुर स्वरों से सभी को भाव विभोर कर दिया। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री विजय छाबड़ा ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण एक ऐतिहासिक घटना है। उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों से समाज में एकता और भाईचारा बढ़ता है। बजरंग दल के नेता पंकज गोयल ने कहा कि सभी को भगवान राम के आदर्शों पर चलना चाहिए।

Advertisement

Advertisement