मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

श्री बालाजी श्याम सेवा समिति की भजन संध्या 18 को

08:02 AM Feb 16, 2024 IST
यमुनानगर में बृहस्पतिवार को कार्यक्रम की जानकारी देते श्रीबाला जी श्याम सेवा समिति के सदस्य। -हप्र

यमुनानगर (हप्र)

Advertisement

श्री बाला जी श्याम सेवा समिति 18 फरवरी को भव्य भजन संध्या का आयोजन करेगी। श्री श्याम एव बालाजी संकीर्तन से एक दिन पहले 17 फरवरी को भव्य निशान यात्रा निकली जाएगी, जिसमे श्रद्धालु निशान लेकर स्टेशन से लेकर दशहरा ग्राउंड तक पहुंचेंगे। श्री बाला जी श्याम सेवा समिति के दीपक अनेजा, दिव्यांशु ,मोनू नागपाल, सागर पारूथी, अतुल भारद्वाज, सतीश सलूजा, आशीम खुराना ने बताया कि संकीर्तन में बाबा को रिझाने के लिए कोलकाता से राज पारिक, मध्य प्रदेश से अनुष्का अधिष्ठा, शिवम् रावल और चंडीगड़ अनिल अनुरागी बाबा के भजनों का गुणगान करेगे। 108 दीपकों से बाबा श्याम की महाआरती होगी। वाराणसी घाट से पुजारी आरती करेंगे। कार्यक्रम में भूमि पूजन समाज सेवक नरेश उप्पल द्वारा की जाएगी।

Advertisement
Advertisement