मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भगवान सिंह, अमीषा मिस्टर एंड मिस विरासत

07:51 AM Mar 29, 2024 IST
सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में बृहस्पतिवार को मॉडलिंग प्रतियोगिता के विजेता भगवान सिंह और अमीषा शर्मा। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 28 मार्च (हप्र)
सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘विरासत' का आयोजन किया गया जिसमें भारी भीड़ उमड़ी। फेस्ट दिनभर जारी रहा। फेस्ट के दौरान डीएसपी दलबीर सिंह और एसएचओ बलदेव कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शोभा बढ़ाई। जबकि इंस्पेक्टर राम रतन शर्मा सम्मानित अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। फेस्ट में छात्रों द्वारा संगीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया गया। प्रसिद्ध गायक प्रेम ढिल्लों, अमनराज गिल और अरुण जस्टा की मधुर आवाज ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। फेस्ट का एक अन्य आकर्षण रोमांचक मॉडल हंट प्रतियोगिता थी। प्रतिभागियों ने विविध और ट्रेंडी परिधानों के साथ आत्मविश्वास और स्टाइल का परिचय देते हुए रैंप की शोभा बढ़ाई। मॉडलिंग प्रतियोगिता के विजेताओं की प्रतीक्षित घोषणा के साथ फेस्ट का समापन हुआ। भगवान सिंह और अमीषा शर्मा को मिस्टर एंड मिस विरासत घोषित किया गया। जबकि देव शर्मा और दृष्टि मदान ने क्रमश: मिस्टर हैंडसम और मिस एलिगेंस का खिताब जीता। मिस्टर वोग और मिस वोग का खिताब ज्योतेश्वर और शिमोना किमटा को मिला।

Advertisement
Advertisement
Advertisement