For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीवन के दादा खेड़ा पर मनायी भादवा की दूज

08:32 AM Sep 06, 2024 IST
सीवन के दादा खेड़ा पर मनायी भादवा की दूज
सीवन में बृहस्पतिवार को दादा खेड़ा पर माथा टेकने पहुंचे श्रद्धालु। -निस
Advertisement

सीवन (निस)

Advertisement

सीवन के दादा खेड़ा पर भादवा की दूज का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गुरु गोरख नाथ व गोगा जी महाराज का गुणगान किया गया। अन्त राम भगत, जगदेव सैनी, प्रधान बिन्दी सैनी ने बताया कि गांव सुख शांति के लिए यह कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है। यह परम्परा प्राचीन समय से चली आ रही है और हम सभी ग्राम वासी इसका पालन भी बड़ी श्रद्धा से करते आए हैं। उन्होंने बताया कि आज से गांव में गोगा जी महाराज की रातों का गुणगान आरंभ हो जाएगा जोकि एक फगवाड़ा तक चलेगा। इस अवसर पर गौशाला प्रधान नरेन्द्र सैनी, ओम प्रकाश व अन्य भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement