For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

साइबर ठगों से सावधान! जींद में Online टास्क के नाम पर 2.41 लाख रुपये की ठगी

02:10 PM Mar 03, 2025 IST
साइबर ठगों से सावधान  जींद में online टास्क के नाम पर 2 41 लाख रुपये की ठगी
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 3 मार्च

Advertisement

Cyber ​​Crime: जींद में साइबर ठगों ने ऑनलाइन टास्क के माध्यम से घर बैठे रुपए कमाने का झांसा देकर 2 लाख 41 हजार 479 रुपए ठग लिए। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में कैथल रोड स्थित राजनगर के मियां सिंह नामक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 16 जनवरी को उसके मोबाइल पर ऑनलाइन टास्क सिस्टम के जरिए घर बैठे पैसे कमाने के लिए मैसेज आया। उसने इस बारे में कई बार मना भी किया, लेकिन 20 जनवरी तक लगातार उसके पास मैसेज आते रहे।

Advertisement

उन द्वारा बार-बार मैसेज करने के बाद 21 जनवरी को उसने आरोपियों द्वारा दिए गए फिनो बैंक और यूनियन बैंक के खाते में 61489 रुपए डाल दिए। इसके बाद उन्होंने 22 व 23 जनवरी को फेडरल बैंक के दो खातों में 1 लाख 40 हजार रुपए डलवाए।

बाद में 3 फरवरी को बैंक आफ महाराष्ट्र के खाते में 39 हजार 990 रुपए डलवाए। वह जब भी रुपए निकलवाने के लिए कहता तो आरोपी उसे टास्क पूरा करने के लिए कहते। आरोपियों ने उससे 89 हजार 990 रुपए और जमा करवाने के लिए कहा तो उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ।

मियां सिंह का कहना है कि अज्ञात ठगों ने उसके साथ 2 लाख 41 हजार 479 रुपए की ठगी की है। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Tags :
Advertisement