मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Betting App Case : सट्टेबाजी ऐप के लिए प्रचार करना पड़ा महंगा, विजय देवरकोंडा-राणा दग्गुबाती समेत अन्य पर मामला दर्ज

06:36 PM Mar 20, 2025 IST

हैदराबाद, 20 मार्च (भाषा)

Advertisement

सट्टेबाजी ऐप का कथित तौर पर प्रचार करने को लेकर तेलुगु फिल्म अभिनेता राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा समेत छह अभिनेताओं और 19 सोशल मीडिया इंफ्लुएंसरों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। मियांपुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू, प्रणीता और निधि अग्रवाल के खिलाफ भी यह मामला दर्ज किया गया है।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि इन कलाकारों और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने ‘पॉप-अप' विज्ञापनों और अन्य माध्यमों से सट्टेबाजी ऐप का प्रचार किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में 19 मार्च को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), जुआ अधिनियम और आईटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

शिकायतकर्ता का कहना है कि जब वह हाल ही में अपनी कॉलोनी के युवाओं से बातचीत कर रहा था, तो उसने पाया कि उनमें से ज्यादातर युवा सट्टेबाजी, जुआ और ऑनलाइन कैसीनो ऐप में निवेश के बारे में चर्चा कर रहे थे, जिनका प्रचार सोशल मीडिया पर फिल्मी हस्तियां और (सोशल मीडिया) इंफ्लुएंसर द्वारा किया जा रहा है।

वह खुद भी इन ऐप से प्रभावित हुआ था और एक सट्टेबाजी/जुआ/कैसीनो वेबसाइट में पैसे लगाने वाला था, लेकिन परिवार ने उसे ऐसा करने से रोक दिया। प्राथमिकी में कहा गया है कि शिकायतकर्ता जब सोशल मीडिया ऐप का उपयोग कर रहा था, उसने कई मशहूर हस्तियों और इंफ्लुएंसर को इन अवैध सट्टेबाजी ऐप और वेबसाइट का प्रचार करते देखा।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि ये सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और मशहूर कलाकार भारी कमीशन और पारिश्रमिक लेकर अवैध सट्टेबाजी ऐप को बढ़ावा दे रहे हैं। इससे खासतौर पर वे लोग प्रभावित हो रहे हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और पैसों की जरूरत में अपनी मेहनत की कमाई इन ऐप में निवेश कर देते हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार, ये प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया पर विज्ञापनों के माध्यम से अपने ऐप का प्रचार कर रहे हैं जिससे ये स्वतः ही लक्षित दर्शकों तक पहुंच रहे हैं।

शिकायतकर्ता ने पुलिस से अनुरोध किया कि इन अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म और उन्हें बढ़ावा देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे प्राथमिकी में नामजद लोगों को नोटिस जारी करने वाले हैं। मामले की जांच जारी है।

Advertisement
Tags :
Betting App CaseDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMiyanpur Police StationPrakash RajRana DaggubatiTelugu Film ActorVijay Deverakondaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज