For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्वच्छता से ही बन सकता है बेहतर स्वास्थ्य : मोनिका खुराना

07:31 AM Feb 23, 2025 IST
स्वच्छता से ही बन सकता है बेहतर स्वास्थ्य   मोनिका खुराना
Advertisement

जगाधरी, 22 फरवरी (हप्र)
नगर निगम की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के लिए हिंदू कन्या महाविद्यालय जगाधरी में शनिवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर किया गया। कार्यक्रम में निबंध लेखन, पोस्टर, स्लोगन, वेस्ट आउट ऑफ बेस्ट व अन्य प्रतियोगिताएं हुई। छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य मोनिका खुराना ने की। निगम के सीएसआई हरजीत सिंह, सफाई निरीक्षक अमित कांबोज, समाजसेवी मनमोहन सिंह व मीनू चसपाल ने छात्राओं को सॉलिड वेस्ट एक्ट के बारे में बताया। उन्होंने छात्राओं को कहा कि वे लोगों को समझाए कि पॉलिथीन का इस्तेमाल न करें। बाजार से सामान खरीदने को घर से थैला लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर सभी को सहयोग करना होगा। कालेज प्राचार्या मोनिका खुराना ने छात्राओं को स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता, आइए हम स्वच्छता को अपना एक हिस्सा बनाए यह स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 का थीम है। कार्यक्रम मेें डा. नितिका त्रिवेदी ने छात्राओं को डॉक्यूमेंटरी फिल्म दिखाई। इस अवसर पर डा. पिंकी, डा. सलोनी, अंजू , सुमन आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement