मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

शहर में मिलेगा कैंसर का बेहतर उपचार

07:45 AM Nov 07, 2023 IST
चंडीगढ़ में सोमवार को प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित कोबाल्ट थेरेपी यूनिट और मिलेट्स क्लीनिक का शुभारंभ करते हुए। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 6 नवंबर (हप्र)
सरकारी मेडिकल कालेज और अस्पताल सेक्टर-32 में सोमवार को प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने शहर के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कोबाल्ट थेरेपी यूनिट और मिलेट्स क्लीनिक की शुरुआत की है। इससे अब लोगों को कैंसर का बेहतर इलाज मिलेगा। साथ ही शुगर और मोटापे जैसी बीमारियों से बचने के लिए मिलेट्स क्लीनिक में डाइट प्लान की व्यवस्था रहेगी। अस्पताल में यह कोबाल्ट यूनिट लगने के बाद कैंसर के मरीजों को सस्ते दाम पर इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। यह मशीन अपनी गामा किरणों से कैंसर की कोशिकाओं को नष्ट करने की क्षमता रखती है। इस कारण चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में भी कैंसर के मरीज को राहत मिलेगी। क्योंकि न्यू चंडीगढ़ स्थित कैंसर अस्पताल के अलावा अब तक यह व्यवस्था सिर्फ पीजीआई में थी। यह क्लीनिक साइंटिफिक एविडेंस बेस्ड होगा। इसमें मरीजों पर रिसर्च कर अलग-अलग बीमारी में अलग-अलग मिलेट्स की जरूरत को जांचा जाएगा। अस्पताल में आने वाले मरीज को अलग-अलग तरह का मिलेट्स देकर उन्हें ट्रैक किया जाएगा कि किस बीमारी में कौन सा मिलेट ज्यादा असरदार है। उसी के हिसाब से लोगों का डाइट प्लान तैयार किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement