For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के 10 वर्ष पूरे, बेटियों का किया सम्मान

07:02 AM Jan 23, 2025 IST
बेटी बचाओ  बेटी पढ़ाओ के 10 वर्ष पूरे  बेटियों का किया सम्मान
भिवानी में आयोजित कार्यक्रम में मंच पर मौजूद विधायक घनश्याम सर्राफ व अन्य अधिकारी। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 22 जनवरी (हप्र)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भिवानी में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग और जिला प्रशासन द्वारा पंचायत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक घनश्याम सर्राफ ने शिरकत की और बेटियों को सम्मानित किया।
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना 22 जनवरी 2015 को पानीपत से शुरू हुई थी। इसके सकारात्मक परिणाम अब स्पष्ट हैं। भिवानी जिले में लिंगानुपात में सुधार हुआ है, जो 905 से बढ़कर 919 तक पहुंच गया है। कार्यक्रम में विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे होने पर किए गए कार्यों पर जनता को गर्व है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि हिसाब कांग्रेस को देना चाहिए। साथ ही, राम मंदिर उद्घाटन की पहली वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री मोदी को श्रेय दिया। सिविल सर्जन ने लिंगानुपात में वृद्धि के लिए सरकारी और गैर-सरकारी प्रयासों को सराहा। उन्होंने कहा कि पीएनडीटी एक्ट के तहत लिंग जांच करवाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement