कबड्डी प्रतियोगिता के बेस्ट रैडर को किया सम्मानित
भिवानी, 12 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा के युवाओं ने खेलों के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान स्थापित की है। जिसके चलते अब हरियाणा को विश्व भर में खेलों के हब के रूप में पहचाना जाता है। इसका उदाहरण एक बार फिर से हरियाणा के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता में विजय परचम लहराकर दिया। यह बात स्थानीय सेक्टर-13 के निवासी डा. फूल सिंह धनाना ने राष्ट्रीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता हरियाणा की टीम के बेस्ट रैडर सात्विक नरवाल को सम्मानित करते हुए कही। डा. फूल सिंह ने कहा कि भिवानी में पांच दिनों तक आयोजित की गई राष्ट्रीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता में लड़के व लड़कियां दोनों वर्गों में ही हरियाणा की टीमों ने जीत हासिल की। इसके लिए टीमों के प्रत्येक खिलाड़ी बधाई व सम्मान के पात्र हैं। लड़कों की टीम में सात्विक नरवाल ने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए देश के बेस्ट रैडर का खिताब अपने नाम किया।