For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सूर्या, मनोज को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, विद्या को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब

11:51 AM Aug 21, 2021 IST
सूर्या  मनोज को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता  विद्या को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब
Advertisement

मुंबई, 20 अगस्त (एजेंसी)

दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी और अभिनेत्री विद्या बालन के अलावा दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार सूर्या को मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव 2021 (आईएफएफएम) में शीर्ष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। पिछले साल के डिजिटल प्रारूप की सफलता के बाद आईएफएफएम का 12वां संस्करण कोविड-19 महामारी के बीच डिजिटल और लोगों की भागीदारी समेत दोनों ही तरीके से आयोजित किया गया। फिल्म समारोह का प्रत्यक्ष प्रारूप 12 अगस्त से शुरू हुआ और शुक्रवार को इसका समापन हुआ जबकि कार्यक्रम का डिजिटल प्रारूप ऑस्ट्रेलिया में 30 अगस्त तक चलेगा। सूर्या को सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी और कम लागत वाली विमान सेवा प्रदान करने वाली कंपनी एयर डेक्कन के संस्थापक कैप्टन जीआर गोपीनाथ के जीवन पर आधारित तमिल बायोपिक ‘सूरारई पोटरु’ में शानदार प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार भी मिला।

Advertisement

विद्या बालन को फिल्म ‘शेरनी’ में दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया। दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी और तमिल अभिनेत्री समन्था अक्कीनेनी को वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ में शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया। फिल्मकार अनुराग बसु को उनकी फिल्म ‘लूडो’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया।

विद्या ने कहा, “मैं ‘शेरनी’ के लिए पुरस्कार मिलने पर बेहद रोमांचित हूं, इस फिल्म को महामारी के दौरान शूट किया गया था। निर्देशक अमित मसुरकर, निर्माता अबुंदंतिया को धन्यवाद, जिन्होंने इस अनिश्चित समय के दौरान इस फिल्म को बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किया। हमें फिल्म के लिए इतना प्यार मिला और यह पुरस्कार सोने पर सुहागा जैसा है।’

Advertisement

52 वर्षीय मनोज बाजपेयी ने कहा, ‘मुझे निश्चित रूप से इस बात का उल्लेख करना चाहिए कि सिनेमा अथवा वेब सीरीज दोनों ही एक-दूसरे के सहयोगी माध्यम हैं। इस वेब सीरीज में शामिल सभी लोगों का उल्लेख किए बिना अपने लिए पुरस्कार लेना मेरे लिए बेहद शर्मनाक होगा। मैं अमेजन प्राइम वीडियो, राज और डीके का शुक्रगुजार हूं, लेकिन यह लेखक ही हैं जो कहानी पर बहुत मेहनत करते हैं। मुझे यह किरदार निभाने के लिए कहानी में जगह देने के लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद।’

सूर्या ने एक डिजिटल कार्यक्रम में कहा, ‘मैं अपने करियर में 20 साल तक एक जैसा काम करने के बाद ऊब गया था। मैं निर्देशक सुधा का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने इस फिल्म पर चार साल तक काम किया। उसके बिना मारा का किरदार कुछ भी नहीं होता।’

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×