मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महम-कलानौर से बेरी-गुड़गांव सड़क कई महीने से टूटी, वाहन चालक परेशान

07:23 AM Aug 10, 2023 IST
प्रतिकात्मक चित्र

रोहतक, 9 अगस्त (हप्र)
जिले में ज्यादातर सड़क मार्गो की हालत दयनीय है जिससे हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। महम-कलानौर-बेरी- गुड़गांव मार्ग पिछले कई महीनों से टूटा हुआ है। बलंबा से मोखरा मोड़ तक मात्र 11 किलोमीटर सड़क मार्ग पर 200 के लगभग छोटे व बड़े गड्ढे हैं। इन गड्ढों के कारण 13 मिनट की दूरी तय करने में आधे घंटे से भी ज्यादा समय लग जाता है। सड़क मार्ग पर पड़ने वाले गांव बलंभा, बसाना, कलानौर, महम के लोगों ने स्थानीय विधायक, सांसद से लेकर एसडीओ तक सड़क मार्ग के गड्ढे भरने व इसे बनाए जाने की कई बार मांग की लेकिन आश्वासन के सिवाय उन्हें कुछ नहीं मिला। अब हालात यह हो गए हैं कि 70 प्रतिशत प्राइवेट वाहनों ने महम से बेरी, झज्जर, गुड़गांव जाने के लिए इस सड़क मार्ग को छोड़ दिया है। ट्रक, कार, जीप व अन्य वाहन चालक गुड़गांव जाने के लिए फिलहाल महम-रोहतक वाया झज्जर मार्ग का इस्तेमाल करने लगे हैं। गुड़गांव, बेरी के लिए जो रोड़वेज बसें इस टूटे मार्ग से जा रही हैं, उनके चालक भी परेशान हैं। उनका कहना है कि सड़क टूटी होने के कारण समय व तेल की बर्बादी हो रही है। उन्होंने बताया कि महम से बलंभा तक तो वे जाते ही नहीं। बलंभा गांव के अंदर तो आधा किलोमीटर तक गड्ढों की भरमार है।

Advertisement

क्या बोले अधिकारी

पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ अरुण ने कहा कि सड़क मार्ग टूटा हुआ है। इसे बनाने के लिए एस्टीमेट तैयार किया जा चुका है। एचएसआरडीसी में स्टेट से परमिशन मिल चुकी है। जल्दी ही सैंटर में मीटिंग है। मीटिंग में मंजूरी मिलने के बाद रोड़ बनाने का टेंडर लगा दिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement