For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bengaluru Stampede : जूते-चप्पलों के ढेर, खेलकूद के कपड़े... दीवारें भी फांद गए युवा, तस्वीरों में देखें भगदड़ का हाल

10:23 PM Jun 04, 2025 IST
bengaluru stampede   जूते चप्पलों के ढेर  खेलकूद के कपड़े    दीवारें भी फांद गए युवा  तस्वीरों में देखें भगदड़ का हाल
पीटीआई फोटो।
Advertisement

नई दिल्ली, 4 जून (भाषा)
Bengaluru Stampede : आईपीएल में 18 साल में टीम की पहली जीत के जश्न में आरसीबी का जश्न उस समय त्रासदी में बदल गया जब आज चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भगदड़ मचने से कम से कम 11 प्रशंसकों की मौत हो गई।

Advertisement

 यहां-वहां पड़े जूते-चप्पलों के ढेर, खेलकूद के कपड़े और सामान चिन्नास्वामी स्टेडियम के आसपास मची भगदड़ के स्पष्ट संकेत थे। आरसीबी द्वारा पहली बार आईपीएल खिताब जीतने के उपलक्ष्य में जश्न का माहौल शुरू होते ही स्टेडियम के बाहर लाखों की संख्या में युवा पुरुषों और महिलाओं की भारी भीड़ जमा हो गई। कई युवा बड़े पेड़ों की शाखाओं पर चढ़ने में कामयाब रहे।

Advertisement

उन्मादी युवा डंडों से चिपके रहे और यहां तक ​​कि अपने सितारों की एक झलक पाने के लिए स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए बड़ी दीवारें भी फांद गए। कुछ भी उन्हें रोक नहीं सका। भीड़ बढ़ती गई और व्यस्त इलाके में 'RCB' के नारे लगने लगे।

जैसे-जैसे उल्लास बढ़ता गया, भीड़ बेकाबू होती गई। इस कारण धीरे-धीरे भगदड़ मच गई। जल्द ही चीख-पुकार सुनाई देने लगी। इससे पहले कि कोई समझ पाता कि क्या हो रहा है, लोग गिर पड़े और बेहोश हो गए। हालांकि पुलिस के जवानों और महिलाओं ने स्टेडियम के आसपास की भीड़ को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनकी संख्या बहुत कम थी।

Advertisement
Tags :
Advertisement