For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bengaluru Stampede : मृतकों के परिवार को दी जाएगी 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, CM सिद्धारमैया ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

09:29 PM Jun 04, 2025 IST
bengaluru stampede   मृतकों के परिवार को दी जाएगी 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता  cm सिद्धारमैया ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
Advertisement

बेंगलुरु, 4 जून (भाषा)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को कहा कि चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हो गए। यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत के जश्न में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे।

Advertisement

इस घटना पर दुख जताते हुए उन्होंने मृतकों के परिजन को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की। साथ ही घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई गड़बड़ पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी। क्रिकेट एसोसिएशन ने जीत के जश्न के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया था। सरकार की ओर से भी (विधान सौध में) एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक बड़ी त्रासदी हुई। यहां बॉरिंग और लेडी कर्जन अस्पताल तथा वैदेही सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का दौरा करने के बाद उन्होंने कहा कि ऐसी त्रासदी नहीं होनी चाहिए थी। सरकार इस घटना पर दुख जताती है। मृतकों में अधिकतर युवा पुरुष और महिलाएं हैं। सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिजन को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

Advertisement

घायलों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। सिद्धारमैया ने कहा कि कुल 47 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। स्टेडियम की क्षमता 35,000 लोगों की है और 2-3 लाख लोग एकत्र हुए थे। आरसीबी ने मंगलवार को अहमदाबाद में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर अपना पहला खिताब जीता।

Advertisement
Tags :
Advertisement