For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bengaluru Stampede : जश्न नहीं, जिंदगी की कीमत समझिए, खुशियों के बीच इंसानियत न भूले.. कपिल देव ने की भावुक अपील

08:08 PM Jun 05, 2025 IST
bengaluru stampede   जश्न नहीं  जिंदगी की कीमत समझिए  खुशियों के बीच इंसानियत न भूले   कपिल देव ने की भावुक अपील
Advertisement

बेंगलुरु, 5 जून (भाषा)

Advertisement

महान ऑलराउंडर कपिल देव ने आरसीबी की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान 11 प्रशंसकों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ‘जिंदगी जश्न से ज्यादा महत्वपूर्ण है'। सभी को भविष्य में उचित सावधानी बरतने की सलाह दी।

बुधवार को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के आस-पास के इलाकों में करीब ढाई लाख लोग उमड़ पड़े। इसके बाद मची अफरातफरी में 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई अन्य घायल हो गए। एक कारपोरेट कार्यक्रम के मौके पर कपिल ने कहा कि मुझे इस बात का बहुत बुरा लग रहा है। मुझे लगता है कि हमें एक-दूसरे से सीखना चाहिए।

Advertisement

अगली बार जब ऐसा कुछ (विजय परेड) होगा तो लोगों को अधिक सचेत रहना चाहिए। लोग गलती करते हैं। भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान ने टीमों और अन्य हितधारकों से इस तरह के बड़े कार्यक्रमों के दौरान विवेक बनाए रखने का आग्रह किया। कपिल ने कहा कि गलतियां इतनी बड़ी नहीं होनी चाहिए कि आप मौज-मस्ती कर रहे हों और जान गंवा बैठें। भविष्य में अगर कोई टीम जीतती है तो उसे धैर्य रखना चाहिए। जश्न से ज्यादा जान की अहमियत है। इसे इस तरह से समझा जा सकता है।

कपिल ने उम्मीद जताई कि भारत इंग्लैंड के 5 मैचों के आगामी टेस्ट दौरे में विजयी होगा। उन्होंने कहा कि वे एक अच्छी टीम हैं। क्रिकेट एक टीम खेल है और अगर वे एक टीम के रूप में खेलते हैं तो उन्हें अच्छे परिणाम मिलेंगे। चाहे वह शुभमन गिल हो या जसप्रीत बुमराह... यह व्यक्तिगत खिलाड़ियों के बारे में नहीं है, एक टीम के रूप में खेलना है। यह अधिक महत्वपूर्ण है।

Advertisement
Tags :
Advertisement