For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bengaluru Stampede : BCCI ने कहा- आरसीबी के IPL जीतने के जश्न की बनाई जानी चाहिए थी बेहतर योजना

08:44 PM Jun 04, 2025 IST
bengaluru stampede   bcci ने कहा  आरसीबी के ipl जीतने के जश्न की बनाई जानी चाहिए थी बेहतर योजना
पीटीआई फोटो।
Advertisement

नई दिल्ली, 4 जून (भाषा)
बीसीसीआई ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की आईपीएल जीत के जश्न में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के लिए तैयारियों में चूक को दोषी ठहराया। आरसीबी टीम प्रबंधन ने कहा कि क्रिकेटप्रेमियों की भावनाओं के साथ हमदर्दी रखनी चाहिए।

Advertisement

आरसीबी के 18 साल के इंतजार के बाद पहले आईपीएल खिताब जीतने से शहर में जश्न का माहौल था जो आज गम में बदल गया। स्टेडियम के बाहर लाखों की तादाद में प्रशंसक जुटे थे, जिन पर पुलिस नियंत्रण नहीं सकी। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। यह लोकप्रियता का नकारात्मक पहलू है। लोग क्रिकेटरों के लिए पागल हैं।

आयोजकों को इसकी बेहतर योजना बनानी चाहिए थी। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं। इस स्तर के जीत के जश्न के आयोजन के लिए पर्याप्त एहतियात बरती जानी चाहिए थे और सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखना था। कहीं न कहीं तो कोई चूक हुई है। आईपीएल के इतने शानदार अंत के बाद यह रंग में भंग हो गया। पहले भी आईपीएल जीत के जश्न हुए हैं जैसे पिछले साल केकेआर के जीतने पर कोलकाता में हुआ था, लेकिन वहां कुछ नहीं हुआ।

Advertisement

उन्होंने पिछले साल भारत के टी20 विश्व कप जीतने के बाद मुंबई में हुए जश्न का उदाहरण दिया। हमने टी20 विश्व कप जीता तो मुंबई में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर उसे सुचारू रूप से कराया। उम्मीद है कि कुछ और अप्रिय नहीं हो। कल अहमदाबाद में आईपीएल फाइनल के दौरान भी स्टेडियम में 120000 दर्शक थे। बीसीसीआई की टीम ने स्थानीय जिला प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित की थी।

वहीं आरसीबी प्रवक्ता ने कहा कि लोगों को क्रिकेटप्रेमियों की भावनायें समझनी चाहिये लेकिन कुप्रबंधन पर एक शब्द भी नहीं कहा। जो हमारे हाथ में है, हम उस पर नियंत्रण की कोशिश कर रहे हैं। सरकार हर स्तर पर सहयोग कर रही है, लेकिन यह लोगों की भावनाएं थीं। जीत के जश्न में एक दूसरे का ध्यान रखने के संदेशों के बावजूद ऐसे हालात बन गए। हमें लोगों की भावनाओं को समझना होगा। उन्होंने संयम के साथ इस जीत के लिए 18 साल इंतजार किया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement