For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bengaluru News : रैपिडो ड्राइवर की शर्मनाक हरकत... महिला यात्री को मारा थप्पड़, लापरवाही से वाहन चलाने को लेकर हुई थी तू-तू-मैं-मैं

10:50 PM Jun 16, 2025 IST
bengaluru news   रैपिडो ड्राइवर की शर्मनाक हरकत    महिला यात्री को मारा थप्पड़  लापरवाही से वाहन चलाने को लेकर हुई थी तू तू मैं मैं
एक्स हैंडल।
Advertisement

बेंगलुरु, 16 जून (भाषा)
बेंगलुरु में रैपिडो कंपनी से जुड़े एक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाने को लेकर हुई तू-तू मैं-मैं के बाद एक महिला यात्री को थप्पड़ मार दिया। यह घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना 13 जून को उस समय हुई जब जयनगर में एक आभूषण की दुकान पर सेल्स वीमैन के रूप में काम करने वाली महिला अपने कार्यस्थल को जा रही थी।

Advertisement

कथित तौर पर खराब और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के कारण महिला बीच में ही उतर गई। इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई। महिला ने कथित तौर पर किराया देने और हेलमेट लौटाने से भी इनकार कर दिया। संपर्क करने पर रैपिडो ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि यह पुलिस का मामला है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें महिला को मोटरसाइकिल चालक कथित तौर पर थप्पड़ मारता हुआ दिखाई दे रहा है।

महिला पर हमला इतना जोरदार था कि वह जमीन पर गिर गई। मामला प्रकाश में आया तो महिला और बाइक सवार दोनों को जयनगर थाने में लाया गया। महिला ने दावा किया कि मोटरसाइकिल सवार लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और सिग्नल तोड़ रहा था। महिला ने उतरने के बाद इस बारे में जब उससे पूछा तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और उसने महिला को थप्पड़ मार दिया। महिला ने समझाने के बावजूद पहले तो शिकायत देने से मना कर दिया। हालांकि, पुलिस ने मामले में गैर-संज्ञेय रिपोर्ट दर्ज कर ली। बाद में उसे शिकायत देने के लिए नोटिस भी भेजा गया, ताकि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच की जा सके।

Advertisement

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) लोकेश बी जगलासर ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी बाइक टैक्सी चालक के खिलाफ सोमवार को भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। इस महीने की 13 तारीख को सुबह 10 बजे एक बहस और तकरार हुई। इसके बाद एक रैपिडो चालक ने एक महिला को थप्पड़ मार दिया। उस दिन महिला से जयनगर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कहा गया तो उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया। हालांकि आज वह इस संबंध में मामला दर्ज कराने के लिए आगे आई है। इस संबंध में जांच जारी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Advertisement