Bengal road accident: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में कार-ट्रक की टक्कर में नौ लोगों की मौत
11:44 AM Jun 20, 2025 IST
Advertisement
पुरुलिया (बंगाल), 20 जून (भाषा)
Advertisement
Bengal road accident: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में शुक्रवार सुबह एक ट्रक और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के बलरामपुर पुलिस थाने की सीमा के भीतर नामशोल गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-18 पर सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई।
Advertisement
बलरामपुर पुलिस थाने के प्रभारी सौम्यदीप मलिक ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘राजमार्ग पर एक एसयूवी और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें चार पहिया वाहन में सवार सभी नौ लोगों की मौत हो गयी।'' पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Advertisement