रोडवेज कर्मचारियों के देय लाभ लंबे समय से लंबित : दुहन
हिसार, 26 नवंबर (हप्र)
हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने कर्मचारियों के देय लाभ लंबे समय से लंबित रहने पर रोष जताया है। यूनियन ने उच्चाधिकारियों व डिपो महाप्रबंधक से उनके देय लाभ तुरंत दिए जाने की मांग की है।
इस संबंध में रोडवेज कर्मचारी यूनियन की बैठक डिपो प्रधान राजबीर दुहन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं पर चर्चा के साथ उनके देय लाभ वंचित रहने पर चिंता जताई गई। राजबीर दुहन ने कहा कि हिसार डिपो के कर्मचारियों का 19 माह का रात्रि भत्ता व चार माह का ओवरटाइम बकाया पड़ा है। इसके अलावा कई कर्मचारियों का एसीपी स्केल व कुछ को कंफर्म किया जाना भी लंबित है। इससे कर्मचारियों को भारी आर्थिक नुकसान व मानसिक परेशान हो रही है। विभाग के उच्चाधिकारियों व
डिपो महाप्रबंधक से उन्होंने मांग की कि इन मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए।