शहरी क्षेत्र में 791 लाभार्थियों को दिया जा रहा लाभ, 499 मकान बनकर तैयार
करनाल, 19 दिसंबर (हप्र)
नगर निगम प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत पात्र व्यक्तियों को मकान निर्माण के लिए अनुदान राशि मुहैया करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है और इसके आशातीत परिणाम भी सामने आ रहे हैं। नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि योजना के तहत करनाल शहरी क्षेत्र में 2134 आवेदकों ने उक्त राशि प्राप्त करने के लिए फार्म भरे थे। जांच-पड़ताल के बाद 791 आवेदक पात्र पाए गए, जिन्हें लेटर ऑफ इंटेंट यानी स्वीकृति पत्र जारी किए गए। उन्होंने बताया कि 737 व्यक्तियों द्वारा मकान निर्माण की शुरुआत करने के बाद अनुदान की 1 लाख रुपये (प्रति व्यक्ति) की पहली किस्त जारी की गई। इसके बाद निर्माण को आगे बढ़ाने के दौरान 638 व्यक्तियों को 1 लाख रुपये की दूसरी किस्त जारी की गई और इसके बाद 499 व्यक्तियों को मकान निर्माण पूरा करने पर 50 हजार रुपये की तीसरी किस्त भी जारी कर दी गई है। इसके तहत इन सभी 499 व्यक्तियों के मकान बनकर तैयार हो गए हैं।
निगमायुक्त ने ऐसे सभी लाभार्थी जिन्होंने अपने मकान निर्माण पूरे नहीं किए हैं, उनसे अपील करते हुए कहा है कि वे जल्द अपना मकान निर्माण पूरा कर लें और उस पर प्रधानमंत्री आवास योजना की प्लेट भी लगाएं। इसके बाद ही उन्हें तीसरी व अंतिम किस्त जारी
की जाएगी।