For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

प्लास्टिक से कचरे से बनाये जाएंगे स्कूलों, पार्कों में बेंच

01:56 PM Aug 19, 2021 IST
प्लास्टिक से कचरे से बनाये जाएंगे स्कूलों  पार्कों में बेंच
Advertisement

पानीपत, 18 अगस्त (निस)

पानीपत पर्यावरण योद्धा मुहिम की शृंखला में मेयर अवनीत कौर व इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन द्वारा बुधवार को एसडी विद्या मंदिर में पानीपत के सीबीएसई स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की गई। बैठक में एसडीवीएम, सैंट मेरी कान्वेंट, दयाल सिंह, आईबीएल, बाल विकास, बाल विकास प्रोग्रेसिव, मिलेनियम, डीएवी हूडा, आर्य गर्ल्स , डीपीएस पानीपत आदि स्कूलों के प्रधानचार्यों ने भाग लिया। मेयर अवनीत कौर ने बताया कि प्लास्टिक के कचरे से भरी बोतलें का ईंटों के रूप में प्रयोग करके स्कूलों व पार्कों में बैंचों व बाड़ आदि का निर्माण किया जाएगा। क्लब की प्रधान रितिका गर्ग ने बताया कि जो स्कूल इस मुहिम में प्रथम रहेगा, उसे गणतंत्र दिवस पर मेयर अवनीत कौर द्वारा सम्मानित किया जाएगा। क्लब की जोनल कांउसलर सीमा चोपड़ा ने बताया कि इस मुहिम में भाग लेने वाले हर विद्यार्थी को पौधे देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। क्लब की सम्पादिका अनु कालड़ा ने बताया कि बच्चे इस मुहिम में उत्साह से भाग ले रहे हैं। इस मौके पर क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट कंचन सागर, सचिव प्रियंका दुआ, ज्योति रहेजा, सीमा बब्बर, मोनिका सलूजा, निवर्तमान प्रधान मंजरी गोयल, रेणु देशवाल व एसडीवीएम की प्रिंसिपल मीनाक्षी श्रॉफ आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×