जिम्मेदार नागरिक होने के नाते ट्रैफिक नियमों का पालन जरूरी
कैथल, 7 जनवरी (हप्र)
बाबू अनन्त राम जनता महाविद्यालय कौल की राष्ट्रीय सेवा योजना (इकाई) द्वारा गांव चंदलाना में सात दिवसीय शिविर का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल और कार्यक्रम संयोजिका डॉ. सोनिया की देखरेख में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना और शारीरिक व्यायाम करके किया। स्वयंसेवकों ने रैली के माध्यम से गांववासियों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए प्रत्येक व्यक्ति को साफ़-सफाई के लिए प्रेरित किया। 7वें दिवस के प्रात:कालीन सत्र के मुख्यातिथि के रूप में डॉ. अशोक सहायक प्रोफेसर, डीएवी कालेज पिहोवा से पधारे। उन्होंने अपने वक्तव्य में सडक़ सुरक्षा और साइबर क्राइम पर परिचर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान में दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है अत: एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें ट्रैफिक नियमों के पालन करने की नितांत आवश्यकता है। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की संयोजिका डॉ. सोनिया ने सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। समापन सत्र में मुख्यातिथि के रूप में डॉ. राजन कुमार लाम्बा, राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता, प्राचार्य, टैगोर बाल निकेतन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, करनाल उपस्थित रहे। उन्होंने अपने वक्तव्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सेवा का लक्ष्य मानवता और समाज की भलाई करना है। स्वयंसेवकों के जीवन का उद्देश्य देश और समाज की उन्नति में योगदान करना है। डॉ लांबा ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें अपने आप को इस योग्य बनना चाहिए कि जीवन यापन करते हुए हमारे जीवन में यह पश्चाताप न हो कि हमें अवसर मिला और हमने उस अवसर का भरपूर फायदा नहीं उठाया। इस अवसर पर विद्यालय में पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। डॉ. अनीता नैन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के समस्त सदस्य डॉ. पुष्पा रानी, डॉ.प्रेरणा, मीनाक्षी कृष्ण कुमार, राहुल कुमार, विक्रम एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे। प्रबंधक समिति के प्रधान चौ. तेजवीर सिंह ने सभी आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।