मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आखिरी टेस्ट से पहले भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ का एक और सदस्य कोरोना पॉजिटिव, टीम ने रद्द किया अभ्यास

04:56 PM Sep 09, 2021 IST

मैनचेस्टर, 9 सितंबर (एजेंसी) 

Advertisement

भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ का कोविड-19 के लिये किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है जिसके कारण टीम को इंगलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से पहले अपना अभ्यास सत्र रद्द करने के लिये मजबूर होना पड़ा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने पीटीआई को इसकी जानकारी दी लेकिन सहयोगी स्टाफ के सदस्य की पहचान उजागर नहीं हो पायी है। खिलाड़ियों को अपने कमरों में ही रहने की सलाह दी गयी है। मुख्य कोच रवि शास्त्री को चौथे टेस्ट मैच के दौरान कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाया गया था और वह पहले ही पृथकवास पर हैं। क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फिजियो नितिन पटेल भी लंदन में पृथकवास पर हैं। भारत ने ओवल में जब पांचवें दिन मैच जीता था तो केवल बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ टीम के साथ थे। भारत अभी पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है लेकिन इस नये घटनाक्रम से पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच पर संदेह के बादल मंडराने लगे हैं।

Advertisement
Advertisement
Tags :
अभ्यासआखिरीकोरोनाटेस्टपॉजिटिवभारतीयसदस्य,सहयोगीस्टाफ