For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

PM Modi के कश्मीर दौरे से पहले कांग्रेस का तंज : पहलगाम हमले के दोषी आज भी आज़ाद

10:14 AM Jun 05, 2025 IST
pm modi के कश्मीर दौरे से पहले कांग्रेस का तंज   पहलगाम हमले के दोषी आज भी आज़ाद
Advertisement

नयी दिल्ली, 4 जून (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से ठीक पहले कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। पार्टी ने याद दिलाया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जिम्मेदार अब भी गिरफ्त से बाहर हैं।

Advertisement

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार को ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, 'प्रधानमंत्री कल जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं। निश्चित रूप से वह जानते होंगे कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले के अपराधी अब भी आज़ाद घूम रहे हैं।'
रमेश ने दावा किया कि इन्हीं आतंकियों का नाम पिछले वर्ष पुंछ (दिसंबर 2023), गगनगीर और गुलमर्ग (अक्तूबर 2024) में हुए आतंकी हमलों से भी जुड़ा है।

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का उद्घाटन करेंगे और कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, वह कटरा में 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement