For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नये जिले में शामिल करने से पूर्व लोगों को अपने विश्वास में ले प्रशासन : जोगीराम सिहाग

07:49 AM Jul 19, 2024 IST
नये जिले में शामिल करने से पूर्व लोगों को अपने विश्वास में ले प्रशासन   जोगीराम सिहाग
Advertisement

बरवाला, 18 जुलाई (निस)
बरवाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक जोगीराम सिहाग ने कहा है कि हांसी को नया जिला बनाने पर प्रशासन को उन गांवों की ग्राम सभाओं का प्रस्ताव तथा सहमति लेने के बाद ही नये जिले में जोड़ने बारे निर्णय लिया जाना चाहिए, जिन गांवों को नये प्रस्तावित जिले में जोड़ा जाना है।
सिहाग ने कहा कि ग्राम सभाओं तथा ग्रामीणों की बगैर सहमति के इस प्रकार के निर्णय लेना किसी भी प्रकार से न्यायसंगत नहीं है। प्रशासन को कोई भी काम करने से पहले लोगों को विश्वास में लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन गांवों को नये जिले में जोड़ने बारे चर्चा चल रही है, क्या उनको इससे पूर्व अवगत करवाया गया है। अगर नहीं तो अवगत जरूर करवाया जाना चाहिए, क्योंकि प्रशासन के केवल प्रस्ताव मात्र की चर्चा से ही लोगों ने कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं।
ऐसे में कोई भी कदम सोच-विचार कर उठाना चाहिए और सरकार के समक्ष नये जिले का एक सही प्रारूप पेश करना चाहिए। प्रशासन का यह दायित्व है कि वह सरकार के समक्ष सही व सभी तथ्य प्रस्तुत करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×