आचार संहिता लगने से पहले प्रत्येक कार्यकर्ता व्यवस्थाओं का अच्छे से करे निरीक्षण : मनीष ग्रोवर
भिवानी, 12 फरवरी (हप्र)
स्थानीय तोशाम बाईपास स्थित भारतीय जनता पार्टी के भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा कार्यालय में लोकसभा चुनाव समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलस्टर इंचार्ज पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता लोकसभा संयोजक शंकर धूपड़ ने की। इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश गौड़ भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए मनीष ग्रोवर ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर चुनाव की तैयारी में जुट चका है। चाहे गांव हो, शहर, नगर पालिका, नगर निगम, पंचायत, पंच, सरपंच, जिला पार्षद, सभी में कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार है। मनीष ग्रोवर ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आचार संहिता लगने से पहले प्रत्येक कार्यकर्ता सभी व्यवस्था अच्छी तरह से निरीक्षण कर ले, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य हमेशा झूठ बोलना, गुमराह करना, समाज को बांटना तथा जमीन खिसकते देख दूसरों के कंधों पर बंदूक रखकर जनता को गुमराह करना है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री हर्षवर्धन मान, शिव कुमार पाराशर, शिव कुमार महता, संदीप श्योराण, जोगेंद्र तंवर, राजबाला श्योराण, वेदप्रिय आर्य, रमेश लालावास, राजीव श्योराण, धीरज सैनी, हर्षदीप डुडेजा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।