मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

जैन साध्वी बनने से पूर्व निकाली दो युवतियों की विनौली यात्रा

06:37 AM Aug 09, 2024 IST
गुरुग्राम में श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जेकमपुरा में आचार्य श्री 108 ज्ञान भूषण जी महाराज ससंघ दो शिष्यों को दीक्षा देते हुए । -हप्र

गुरुग्राम, 8 अगस्त (हप्र)
श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जैकमपुरा में परम पूज्य आचार्य श्री 108 ज्ञान भूषण जी महाराज ससंघ के सानिध्य में परम पूज्य आचार्य श्री 108 विहर्ष सागर जी महाराज की परम प्रभावक शिष्या बा. ब्र. नीतू दीदी एवं प्रियंका दीदी की आर्यिका दीक्षा से पूर्व गुरुग्राम जैन समाज के द्वारा दोनों बहन जी की भव्य विनौली यात्रा निकाली गई। इसके बाद अब दोनों बहनें सांसारिक जीवन से सन्यासी जीवन में प्रवेश कर गई हैं।
जैन बारादरी से शुरू हुई विनौली यात्रा घोड़ी, बगगी, बैंड-बाजे, ताशे के साथ काफी संख्या में जैन श्रावकों की अगुवाई में सदर बाजार क्षेत्र से निकाली गई। सभी नगर के लोग इस यात्रा को देखकर झूम उठे। यात्रा के बाद दोनों दीदी की गोद भराई का मांगलिक कार्यक्रम शुरू होने से पहले दिल्ली से आए प्रतिष्ठाचार्य पंडित दीपक जैन ने मंगाएटक मंत्रों से कार्यक्रम की शुरुआत करवाई। सर्वप्रथम चौक पुराई का सोनाली जैन, अजय जैन, अन्नू जैन, कपिल जैन मालिबू टाउन परिवार ने की।
आचार्य ने अपने मंगल प्रवचन में बताया कि संयम के पथ पर चलना एवं अपने आपको देव, शास्त्र, गुरु पर अटूट श्रद्धा रखने का यह मार्ग का बड़ा ही कठिन है। श्री 105 ज्ञानगंगा मातमा जी ने अपने मंगलाएटक का उच्चारण कर गोद भराई को शुरू कराया। दोनों दीदी को माता जी अपने हाथ से आशीर्वाद स्वरूप मेहंदी, हल्दी लगाकर गोद भरने का कार्य शुरू कराया। प्रथम गोद भरने का सौभाग्य सरला जैन, सुनील जैन एवं अर्चना जैन, प्रवीन जैन, समा जैन, राहुल जैन टेक्सको परिवार को प्राप्त हुआ। इसके बाद मंदिर जी प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष संदीप जैन, उपप्रधान विनय जैन सीए, महामंत्री श्रेयांश जैन, सहमंत्री पारस जैन, कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन को सौभाग्य मिला।

Advertisement

Advertisement
Advertisement