For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अयोध्या से पहले दक्षिण के तीर्थों में माेदी

06:59 AM Jan 21, 2024 IST
अयोध्या से पहले दक्षिण के तीर्थों में माेदी
Advertisement

तिरुचिरापल्ली, 20 जनवरी (एजेंसी)

Advertisement

राम में रमी
अयोध्या

अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत के मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रहे हैं। शनिवार को उन्होंने तिरुचिरापल्ली में श्रीरंगम में रामायण से जुड़े प्राचीन मंदिर श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा की और ‘कंब’ रामायण का पाठ सुना। वह तमिलनाडु के इस प्राचीन मंदिर में आने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनका औपचारिक ‘पूर्ण कुंभ’ स्वागत किया। धार्मिक विद्वानों के अनुसार, श्रीरंगम में श्री रंगनाथस्वामी की मूर्ति भगवान विष्णु का एक रूप है, जिसकी मूल रूप से पूजा भगवान राम और उनके पूर्वजों ने की थी। मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए श्री राम के आराध्य रंगनाथस्वामी से आशीर्वाद मांगा। प्रधानमंत्री इसके बाद रामेश्वरम स्थित श्री रामनाथस्वामी मंदिर भी गये।
इससे पहले इस सप्ताह की शुरुआत में उन्होंने आंध्र प्रदेश के सत्यसाई जिले के ऐतिहासिक वीरभद्र मंदिर में पूजा-अर्चना की थी, जिसका रामायण में जटायु प्रकरण के साथ अत्यधिक महत्व है। इसके बाद उन्होंने केरल के त्रिशूर में त्रिप्रयार श्री रामास्वामी मंदिर में दर्शन किए। यह मंदिर भगवान राम और उनके भाइयों से संबंधित है।

अयोध्या में शनिवार को राम जन्मभूमि मंदिर को सजाने में जुटे कार्यकर्ता। - एएनआई

तैयार है श्रीराम जन्मभूमि...

अयोध्या पूरी तरह से धार्मिक उत्साह में डूबी हुई है। हर तरफ ‘सीता राम’ और ‘जय हनुमान’ के जयकारे सुनाई दे रहे हैं। लोग ‘जय श्री राम’ लिखे वस्त्र धारण किए दिखाई दे रहे हैं। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले पोस्टर लगाए गए हैं, जिन पर ‘शुभ घड़ी आई’, ‘तैयार है अयोध्या धाम, विराजेंगे श्री राम’ और ‘राम फिर लौटेंगे’ जैसे नारे लिखे हैं। राम मार्ग, सरयू नदी तट और लता मंगेशकर चौक जैसे प्रमुख स्थानों पर पोस्टरों पर रामायण के विभिन्न श्लोक भी छापे गए हैं।

Advertisement

पीजीआई चंडीगढ़ में 22 को दोपहर ढाई बजे तक अवकाश

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : पीजीआई चंडीगढ़ में 22 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तक एमरजेंसी को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी। इस संबंध में पीजीआई के डायरेक्टर की ओर से सीनियर प्रशासनिक अधिकारी (एमए) ने आदेश जारी कर दिए हैं। रविवार की छुट्टी और सोमवार को ढाई बजे तक अवकाश के चलते ओपीडी सेवाएं मंगलवार को शुरू होंगी।

अमेरिका में भी उत्सव की तैयारी

वाशिंगटन (एजेंसी) : प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उत्सव अमेरिका में भी मनाया जाएगा। सैकड़ों मंदिर इसकी तैयारियों में जुटे हैं। अमेरिका के हिंदू विश्वविद्यालय के अध्यक्ष कल्याण विश्वनाथन ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘550 वर्षों के बाद रामलला मंदिर में होने वाला प्राण प्रतिष्ठा समारोह शहर और दुनियाभर के लगभग एक अरब हिंदुओं के लिए खुशियां लेकर आ रहा है।’ वहीं, ‘श्री सीता राम फाउंडेशन’ ने ह्यूस्टन में अपने मंदिर में समारोह का आयोजन किया है। उत्सव की शुरुआत सुंदरकांड से होगी, जिसके बाद नृत्य, गायन और संगीत के सांस्कृतिक कार्यक्रम, हवन और भगवान राम का पट्टाभिषेक होगा। मैरीलैंड के गवर्नर वेस मूर वाशिंगटन के एक उपनगर में राम मंदिर उत्सव कार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं। कुछ पाकिस्तानी अमेरिकी भी ग्रेटर वाशिंगटन क्षेत्र में होने वाले उत्सव में शामिल होंगे। इस बीच, ह्यूस्टन में भक्तों ने भगवान राम को समर्पित ‘टेस्ला कार लाइट शो’ का आयोजन किया। खुद को ‘ग्रेटर ह्यूस्टन में रामजी की गिलहरियां’ कहने वाले 100 से अधिक टेस्ला कार मालिक लाइट शो के लिए श्री गुरुवायुरप्पन कृष्ण मंदिर में एकत्र हुए।

सरकार ने भ्रामक खबरों के प्रति किया आगाह

नयी दिल्ली (एजेंसी) : सरकार ने शनिवार को मीडिया घरानों और सोशल मीडिया मंचों को परामर्श जारी करके अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से संबंधित कोई भी गलत या हेरफेर की गई सामग्री के प्रकाशन के प्रति आगाह किया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी परामर्श में कहा गया है कि कुछ असत्यापित, भड़काऊ और फर्जी संदेश फैलाए जा रहे हैं, विशेष तौर पर सोशल मीडिया पर, जो सांप्रदायिक सद्भाव और लोक व्यवस्था को बिगाड़ सकते हैं।

दिल्ली सरकार के कार्यालयों में कल आधे दिन की छुट्टी

नयी दिल्ली (एजेंसी) : दिल्ली सरकार के कार्यालय 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर आधे दिन के लिए बंद रहेंगे। यहां राजनिवास के एक अधिकारी ने बताया कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार के कार्यालयों, नगर निगमों एवं अन्य उपक्रमों में आधे दिन के अवकाश को मंजूरी दी है। इस बीच, दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 22 जनवरी को ढाई बजे तक सरकारी कार्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।.

वैष्णव संत शंकरदेव के जन्म स्थान पर पूजा करेंगे राहुल

उत्तर लखीमपुर (एजेंसी) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन असम के नगांव जिले में वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव के जन्म स्थान पर पूजा-अर्चना करेंगे। असम में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तीसरे दिन शनिवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ‘ मैं हर किसी से कहना चाहता हूं कि 22 जनवरी की सुबह, राहुल जी बटाद्रवा थान में होंगे जो श्रीमंत शंकरदेव का जन्म स्थान है। शंकरदेव सदियों पहले रहे थे, लेकिन उनका जीवन अब भी करोड़ों लोगों को राह दिखा रहा है। उनके आदर्श मौजूदा समय में कहीं अधिक प्रासंगिक हैं।’

Advertisement
Advertisement