For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Beautiful Delhi : नाले की गंदी हालत देख CM रेखा गुप्ता का सख्त एक्शन, सैनीटेशन इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड

01:28 PM Mar 27, 2025 IST
beautiful delhi   नाले की गंदी हालत देख cm रेखा गुप्ता का सख्त एक्शन  सैनीटेशन इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड
Advertisement

नई दिल्ली, 27 मार्च (भाषा)

Advertisement

Beautiful Delhi : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के पीतमपुरा क्षेत्र में एक नाले की सफाई में कमी पाए जाने पर एक स्वच्छता निरीक्षक (एसआई) को निलंबित कर दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने पीतमपुरा का निरीक्षण किया और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

उन्होंने दिल्ली मेट्रो के खंभों समेत सार्वजनिक संपत्ति से अनधिकृत पोस्टर और बैनर हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम स्वच्छ और सुंदर दिल्ली चाहते हैं तो सभी का सहयोग जरूरी है। सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करना हमारी सभी की जिम्मेदारी है।''

Advertisement

पीतमपुरा ब्लॉक के नगर निगम वार्ड नंबर 57 में सफाई सुनिश्चित करने और क्षेत्र की प्रभावी निगरानी करने में विफल रहने पर स्वच्छता निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने इस चूक को ‘घोर कदाचार और कर्तव्य की उपेक्षा' करार दिया।

इसके अलावा, डीईएमएस के वार्ड नंबर- 55, केशवपुरम जोन से एसआई और अपर स्वच्छता निरीक्षक (एएसआई) तथा पीतमपुरा के वार्ड नंबर- 57 से आरएसके का प्रशासनिक आधार पर तबादला कर दिया गया। मुख्यमंत्री पीतमपुरा के विभिन्न प्रखंडों में पहुंचीं और लोगों से बातचीत की।

इसके बाद उन्होंने लोगों द्वारा उठाई गई समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। गुप्ता ने पीतमपुरा में एसडी (सी) ब्लॉक, एचपी ब्लॉक, एलपी ब्लॉक, आरयू ब्लॉक, एमयू ब्लॉक और जी एंड जेयू ब्लॉक में पूरे हुए विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इन कार्यों में नई गलियों, नालियों, सीवेज लाइन और सुरक्षा द्वारों के निर्माण शामिल हैं।

बयान में कहा गया है कि इनमें एलपी ब्लॉक में गोपाल मंदिर मार्ग और सिटी पार्क होटल के सामने 36 लाख रुपये की लागत से नालियों का निर्माण; आरयू ब्लॉक में 12.86 करोड़ रुपये की लागत से जल निकासी प्रणाली में सुधार और बाहरी रिंग रोड का सुदृढ़ीकरण; एमयू ब्लॉक में नई सीवेज लाइन और जी और जेयू ब्लॉक में दो सुरक्षा द्वारों का निर्माण शामिल हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement