For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सेक्टर 10 के पार्क के सौंदर्यीकरण का काम शुरू

09:52 AM Feb 20, 2024 IST
सेक्टर 10 के पार्क के सौंदर्यीकरण का काम शुरू
पंचकूला के सेक्टर 10 में पार्क के सौंदर्यीकरण का काम शुरू करवाते पार्षद सोनिया सूद और जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन उमेश सूद व अन्य। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 19 फरवरी (हप्र)
सेक्टर 10 में मकान नं. 560 के सामने वाले पार्क के सौंदर्यीकरण के काम का निगम वार्ड नं. 4 की पार्षद सोनिया सूद और जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन उमेश सूद ने नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। पार्षद ने बताया कि पार्क की रिपेयर पर करीब 10-12 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। पार्क में अंदर और बाहर नया ट्रैक बनेगा। नए गेट लगाए जाएंगे। ग्रिल, दीवारें और झूले पेंट किए जाएंगे। इंक्रोचमेंट हटेगी। पार्क के बाहर पार्किंग एरिया को बढ़ाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सेक्टर वासियों ने सेक्टर में पार्किंग समस्या के निदान के लिए किसी खाली जगह पर मल्टीलेवल पार्किंग बनवाने की मांग की। पार्क में कैनोपी बनवाने की भी मांग की गई। दूसरे सेक्टरों में पार्क में बने स्पोर्ट्र्स कॉम्प्लेक्स की तरह इस पार्क में बैडमिंटन कोर्ट बनवाने की भी मांग की गई। इस मौके पर पार्क डेवलपमेंट कमेटी के गौरव गांधी, जनरल सेक्रेटरी डॉ. लीलाधर सचदेवा, कोषाध्यक्ष दीवान चंद पुरी, प्रवीण गोयल, एनसी राणा मौजूद रहे। कार्यक्रम में कंज्यूमर्स एसोसिएशन पंचकूला के दिवंगत अध्यक्ष वीके शर्मा के निधन पर उन्हें दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement