जयंती पर गुरनाम सिंह जुनेजा पार्क का सौन्दर्यीकरण कार्य शुरू
फरीदाबाद, 13 नवंबर (हप्र)
गुरनाम सिंह जुनेजा की जयंती पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने सेक्टर-24 में पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य शुरू करवाया। कार्यक्रम का आयोजन जुनेजा फाउंडेशन की ओर से किया गया था। गुरनाम सिंह मैमोरियल पार्क के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन उनकी माता मोहन कौर ने रिबन काटकर किया।
इस मौके पर गुरनाम सिंह जुनेजा की पत्नी रोबिंदर कौर, बेटा इशप्रीत सिंह जुनेजा, माता मोहन कौर, छोटे भाई ब्राइट स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एमडी अजय जुनेजा, उनकी पत्नी ज्योति जुनेजा, बेटे जसप्रीत सिंह जुनेजा मौजूद रहे।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि गुरनाम सिंह जुनेजा उनके क्लास मेट थे और उनके घनिष्ठ मित्रों में थे। हम सभी आज उनको मिस करते है। जुनेजा परिवार ने इस पार्क के सौंदर्यीकरण की जो जिम्मेदारी ली है वह काफी सराहनीय कदम है। पार्क बनने के बाद और इसके रखरखाव होने से पार्क खूबसूरत बना रहेगा, वही आसपास के कई कंपनियों के कर्मचारियों और स्टाफ के लोगों को बैठने और घूमने के लिए एक आरामदायक स्थान मिलेगा वही पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा।
इस मौके पर विक्टोरा ऑटो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एमडी एचएस बांगा, फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान राज भाटिया, हरियाणा राज्य उत्पादकता परिषद के प्रेसिडेंट एच एल भूटानी, आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव दीपक प्रसाद, ऋषि अग्रवाल, सेक्टर.15 गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की प्रधान सरदारनी राणा कौर भट्टी, अर्जित सिंह चावला, जेबी सिंह, इंदरजीत सिंह, शिवराज दलाल, विष्णु गोयल, बीके गुप्ता उपस्थित रहे।