For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सफाई कर्मियों से मारपीट...3 पार्षदों, पार्षद के बेटे और अन्य पर मामला दर्ज

08:29 AM Jun 21, 2025 IST
सफाई कर्मियों से मारपीट   3 पार्षदों  पार्षद के बेटे और अन्य पर मामला दर्ज
Advertisement

सोनीपत, 20 जून (हप्र)
नगर पालिका कुंडली में पार्षदों, पार्षद पुत्र और अन्य पर एजेंसी के सफाई कर्मियों से मारपीट के मामले में जांच होगी। नगर पालिका के सचिव की शिकायत पर कुंडली थाना में केस दर्ज किया गया है। एक सफाईकर्मी को जातिसूचक शब्द भी कहे थे, जिस पर एससीएसटी एक्ट और मारपीट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।
बता दें कि एआई रिसर्च फाइनेंशियल स्मार्ट सोल्यूशन सर्विसेस ने कुंडली में सफाई कार्य करती है। एजेंसी में 38 कर्मी कार्यरत हैं। एजेंसी का सुपरवाइजर साहिल बृहस्पतिवार सुबह सफाई कर्मियों की हाजिरी लेकर नगर पालिका के क्षेत्र में उनको काम के लिए भेज रहा था। उसी समय पार्षद निरंजन, पार्षद दीपक, पार्षद नीटू, वार्ड -7 से एक अन्य पार्षद के बेटे नितिन और अन्य लोग पहुंच वहां पहुंचे। सफाई विवाद को लेकर पार्षदों और अन्य लोगों ने सफाई कर्मियों को गाली दी और एक कर्मी को जातिसूचक शब्द कहे। इसके बाद कर्मियों से मारपीट की गई। कपिल, मोहम्मद व अन्य कर्मियों को चोट भी लगी थी। सुपरवाइजर का आरोप है कि उसे धमकी दी गई नगर पालिका में काम नहीं करेगा और काम कराएगा तो जान से मार देंगे। बाद में इस घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया, जिसमें एक पार्षद सफाई कर्मी के मुंह पर थप्पड़ मारता नजर आ रहा है। एजेंसी के सुपरवाइजर ने इस बारे में नगर पालिका के अधिकारियों को शिकायत दी। इस शिकायत के आधार पर नगर पालिका के सचिव पवित्र गुलिया द्वारा इस पर कुंडली थाना में शिकायत दी। पार्षद दीपक, निरंजन, नीटू, पार्षद पुत्र नितिन व अन्य पर केस दर्ज किया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement