पीट पीट कर पत्नी को मार डाला
पिंजौर, 30 जनवरी (निस)
स्थानीय गुरुद्वारा रोड ब्राह्मण मोहल्ला में गत देर रात्रि पति कपिल शर्मा पर अपनी पत्नी तनु शर्मा (23) को दहेज के नाम पर बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या करने का मामला पिंजौर पुलिस ने दर्ज किया है। एफआईआर में सास ममता, ससुर रविंदर, देवर सचिन शर्मा को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम ने कुछ साक्ष्य जुटाए। अंबाला कैंट निवासी नीलम शर्मा ने पिंजौर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी तनु शर्मा की शादी गत वर्ष 18 अप्रैल को कपिल शर्मा के साथ हिंदू रीति, रिवाज अनुसार की थी और अपनी हैसियत के मुताबिक उन्होंने दान-दहेज भी दिया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि बावजूद इसके पति, सास, ससुर और देवर उसकी बेटी को ज्यादा दहेज लाने के लिए तंग करते हुए उसके साथ मारपीट भी करते थे।
इस विषय में पहले भी पंचायत हुई थी जिसमें कपिल शर्मा और उसके परिवार वालों को समझा कर तनु को वापस ससुराल पिंजौर भेज दिया था परंतु उसके बाद भी उन्होंने तनु के साथ मारपीट जारी रखी। नीलम ने बताया कि इतना ही नहीं तनु की उनके साथ बात भी नहीं करने देते थे और उसे मिलने के लिए भी नहीं भेजते थे। कपिल शर्मा हर समय तनु को अपने साथ रखता था और उस पर पूरी पाबंदी लगा रखी थी। इस बारे में तनु ने कई बार फोन पर मां से शिकायत भी की थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि अब तो ससुराल वाले उसे अधिक परेशान करने लगे और अधिक दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे थे। कपिल शर्मा का दो सड़का में वॉशिंग सर्विस स्टेशन है जहां कपिल और तनु दोनों रहते थे लेकिन देवर सर्विस स्टेशन जाकर उनकी बेटी से झगड़ा करते हुए उसे यहां से चले जाने को कहता था और कपिल शर्मा को भी उनकी बेटी के खिलाफ भड़कता था।
पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा
नीलम शर्मा ने बताया कि गत रात्रि करीब 8.30 बजे तनु ने फोन करके बताया कि उसका पति उससे मारपीट कर रहा है तब उन्होंने अपने दामाद को झगड़ा न करने बारे समझाया था और तनु से कहा कि सुबह आकर उसे ले जाएंगे लेकिन देर रात्रि उन्हें सूचना मिली कि कपिल और उसके परिवार द्वारा निर्मम तरीके से दहेज के नाम पर मारपीट कर तनु की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।