बेअंत हत्याकांड : राजोआना की याचिका पर सुनवाई कल
नयी दिल्ली, 2 नवंबर (एजेंसी)
बेअंत सिंह हत्याकांड में दोषी बलवंत सिंह राजोआना की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट चार नवंबर को सुनवाई करेगा। राजोआना ने अपनी दया याचिका पर फैसला लेने में ‘अत्यधिक देरी’ का हवाला देते हुए मौत की सजा को उम्रकैद में तब्दील करने का अनुरोध किया है। पंजाब पुलिस के पूर्व कान्स्टेबल राजोआना की याचिका जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस पीके मिश्रा और जस्टिस केवी विश्वनाथन की विशेष पीठ के समक्ष सूचीबद्ध है।
पिछले साल तीन मई को शीर्ष अदालत ने राजोआना की मौत की सजा को कम करने से इनकार कर दिया था और कहा था कि सक्षम प्राधिकारी उसकी दया याचिका पर विचार कर सकते हैं। ताजा अर्जी में राजोआना ने कहा है कि उसने कुल मिलाकर लगभग 28 साल आठ महीने की सजा काट ली है, जिसमें से 17 साल मौत की सजा पाए दोषी के रूप में काटे हैं। राजोआना ने कहा है कि शीर्ष अदालत ने एक साल से अधिक समय पहले सक्षम प्राधिकारी को उसकी दया याचिका पर निर्णय लेने का निर्देश दिया था। याचिका में कहा गया है, ‘मौत की सजा पाने वाला याचिकाकर्ता अपनी दया याचिका पर फैसले का लंबे समय से इंतजार कर रहा है। जीवन को लेकर अनुचित रूप से लंबे समय से बनी हुई अनिश्चितता के कारण उसे अकल्पनीय मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है, जो अनुच्छेद-21 के तहत हासिल जीवन के अधिकार का उल्लंघन है।’