मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विद्यार्थी जीवन में मंच से जरूर जुड़ें, होता है व्‍यक्तित्‍व विकास : महिपाल ढांडा

08:29 AM Nov 17, 2024 IST
समालखा में शनिवार को थियेटर महोत्सव में एक निर्देशक को सम्मानित करते शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा। -निस

समालखा,16 नवंबर (निस)
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने शनिवार देर शाम पाइट कालेज में आयोजित चलो थियेटर महोत्सव में थियेटर के कलाकारों एवं स्‍टेज एप के संस्‍थापक विनय सिंघल को सम्‍मानित किया। शिक्षा मंत्री ढांडा बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि असल जिंदगी से रूबरू कराती है थियेटर की दुनिया। कलाकारों की लाइव प्रस्‍तुति हैरत में डाल देती है। थियेटर हमें संवेदनशील बनाते हैं। विद्यार्थियों को स्‍कूल व कॉलेज में मंच से जरूर जुड़ना चाहिए। इससे उनके व्‍यक्तित्‍व का विकास होता है। वह खुद मंच के लिए उत्‍साहित रहते थे। सरकार भी कलाकारों को प्रोत्‍साहित करने के लिए काम कर रही है।
रास कला मंच सफीदों के निदेशक रवि मोहन ने बताया कि 19 नवंबर तक ‘चलो थियेटर महोत्‍सव’ मनाया जा रहा है यह 14वां महोत्‍सव है, जिसमें पहली बार एनएसडी की रेपर्टरी टीम अभिनय कर रही है। देश के प्रख्‍यात निर्देशक नाटकों का मंचन कर रहे हैं। संस्‍कृति मंत्रालय भारत सरकार, पाइट और हरियाणा कला परिषद का महत्‍वपूर्ण योगदान रहा है। इस अवसर पर चेयरमैन हरिओम तायल, सचिव सुरेश तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, बोर्ड सदस्‍य शुभम तायल, डीन डॉ.जेएस सैनी, डॉ.बीबी शर्मा भी मौजूद रहे।
इससे पहले पाइट में नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) की रेपर्टरी टीम ने धर्मवीर भारती लिखित कहानी ‘बंद गली का आखिरी मकान’ पर झकझोर देने वाला नाटक प्रस्‍तुत किया।

Advertisement

Advertisement