रंगदारी हो या हत्या, सोशल मीडिया से सीधा प्रहार
राजीव तनेजा/ हप्र
मोहाली,12 नवंबर
गैंगवार जैसी घटनाओं के बाद अपना दबदबा बनाने के लिए गैंगस्टर व उनके गुर्गों में इंटरनेट मीडिया का प्रयोग करने का चलन अब आम हो गया है। वहींं, आतंकी संगठनों और खालिस्तान समर्थकों की ओर से भारत विरोधी एजेंडा चलाने के लिए भी इंटरनेट मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। सोशल मीडिया पर आतंकी और खालिस्तानी गतिविधियों में सक्रिय अपराधियों और गैंंगस्टरों के सैकड़ों इंटरनेट मीडिया अकाउंट आज भी एक्टिव हैं। सोशल मीडिया पर जिन गैंगस्टरों के अकाउंट एक्टिव हैं उनमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, दविंदर बंबीहा, अर्श डल्ला, राजू बिसौदी, कौशल चौधरी ग्रुप, लखवीर लंडा, गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया, काला जठेडी गैंग, नीरज बवाना ग्रुप सहित खालिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने वाले आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के अकाउंट शामिल हैं।
पंजाब में सक्रिय हर गैंगस्टर के नाम पर कई सोशल मीडिया अकाउंट बने हुए हैं। भले ही गैंगस्टर जेल में बंद हैं लेकिन समय-समय पर उनके नाम के बने अकाउंट अपडेट होते हैं। कुछ अकाउंट तो विदेश से चलते हैं। जबकि कुछ यहीं से ऑपरेट हो रहे हैं। इन अकाउंट को अपडेट करने वाले कई लोग पकड़े भी गए हैं लेकिन उनके अकाउंट आज भी इंटरनेट मीडिया पर एक्टिव हैं, जिन्हें साइबर पुलिस बंद करवाने का प्रयास कर रही है।
हालांकि, साइबर सेल, आपरेशन सेल और सीआईडी की संयुक्त टीमें दावा करती हैं कि इन इंटरनेट मीडिया अकाउंट की पहचान कर ली गई है और सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों और उनके गुर्गों के 203 के करीब सोशल मीडिया अकाउंट की पहचान कर उन्हें ब्लॉक भी करवाया गया है। इनमें अधिकतर अकाउंट वे हैं जो गैंगस्टरों का महिमामंडन करते थे। वहीं, गैंगस्टरों के विरोधी गिरोह के सदस्यों की हत्या की जिम्मेदारी आदि लेते थे। पुलिस का मानना है कि गैंगस्टरों के नाम से संचालित होने वाली आईडी के जरिए खासकर युवाओं को अपराध की ओर से खींचा जाता रहा है। लेकिन आज भी सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों के अकाउंट एक्टिव हैं जो अपने विरोधी ग्रुप के सदस्यों की हत्या के बाद तुरंत सोशल पेज पर पोस्ट अपडेट कर देते हैं।
कुछ गैंगस्टरों के गुर्गों ने की ग्रुप में जुडने की अपील
सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे ग्रुप हैं जो लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह उनसे संपर्क करें। सोशल मीडिया पर बंबीहा ग्रुप ने पोस्ट डालकर कहा कि अगर किसी भी भाई को किसी तरह की प्रॉब्लम हो तो वह उनके बनाए गए ग्रुप को ज्वाइन कर उन्हें मैसेज करें वह उनके साथ हैं। यह ग्रुप चार साल पहले बना हुआ बताया गया है। एक अन्य गैंगस्टर ग्रुप ने अपनी पोस्ट में लिखा है ऑल इंडिया डिलिवरी और अपना नंबर भी शेयर किया है।
''जब हमारे पास कोई शिकायत आती है उस अकाउंट को तुरंत बंद करवाया जाता है। सोशल मीडिया काफी वास्ट है। लेकिन जैसे ही ऐसी कोई जानकारी मिलती है तो तुरंत फेसबुक व इंस्टाग्राम को अकाउंट बंद करवाने के लिए लिख दिया जाता है। अकाउंट बंद होने में एक हफ्ते का समय लग जाता है। अब तक कितने अकाउंट बंद करवाए उसकी जानकारी अभी नहीं दे पाऊंगा।''
-जतिंदर चौहान, डीएसपी साइबर क्राइम मोहाली