For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सैनिक हो या किसान, भाजपा करती है नायकों का सम्मान

07:37 AM Dec 21, 2024 IST
सैनिक हो या किसान  भाजपा करती है नायकों का सम्मान
समालखा में शुक्रवार को शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा शहीद सूबे सिंह के परिजनों का अभिवादन करते हुये। -निस
Advertisement

समालखा 20 दिसंबर (निस)
डिकाडला गांव के राजकीय उच्च विद्यालय का शुक्रवार को नाम बदल कर शहीद सूबे सिंह राजकीय उच्च विद्यालय रखा गया।
आदर्श ग्राम विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित शहीद सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि भाजपा सरकार देश के नायकों का सम्मान करती है,चाहे वह देश का सैनिक हो या किसान हो। प्रदेश में भी शहीदों को सम्मान देने का प्रयास किया जा रहा है। स्कूलों का नाम शहीद के नाम होने पर बच्चों को देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने बताया कि नयी शिक्षा नीति 2030 में लागू होगी। इससे पूर्व गांव डिकाडला के सरकारी स्कूल में पहुंचने पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया। शहीद के परिवार ने पगड़ी पहनाकर शिक्षा मंत्री का स्वागत किया। स्कूल वॉलिंटियर्स द्वारा कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों का बैज लगाकर स्वागत किया। वही ग्रामीणों की ओर से गांव के विकास को लेकर सरपंच सुनील कुमार ने ज्ञापन सौंपा। स्कूल प्रिंसिपल ने शिक्षा मंत्री को मांग पत्र दिया। शिक्षा मंत्री ने सभी मांगों को जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में आदर्श ग्राम विकास समिति के प्रधान रोहित डिकाडला, मुख्याध्यापक सुनील कुमार, सरपंच सुनील कुमार, जयराम, रामगोपाल, कैप्टन सतबीर सहरावत, संदीप फौजी, राजरूप फौजी, शोरन फौजी, रोहित, सागर, लोकेश, विनय, अजय, प्रिंस, आशु, संदीप आदि सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें। वहीं, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन को प्रदेश की क्षति बतायी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement