For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिंदू को सिख से अलग करने वाली ताकतों से रहें सावधान : रामकुमार गौतम

08:31 AM Feb 05, 2025 IST
हिंदू को सिख से अलग करने वाली ताकतों से रहें सावधान   रामकुमार गौतम
Advertisement

सफीदों, 4 फरवरी (निस)
यहां एसएमआर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह में बोलते हुए सफीदों के भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह देश के इतिहास का गहन अध्ययन जरूर करें। उन्होंने कहा कि आपसी फूट के कारण हमारे देश पर मुगलों, खिलजियों और न जाने किन-किन वंश के लोगों ने लंबे समय तक राज किया। विधायक ने कहा कि इतिहास के गहन अध्ययन से पता चलता है कि हम आपसी फूट के कारण गुलाम रहे, देश पर कुर्बानी देने वाले महान व्यक्तित्वों की जानकारी मिलती है और यह भी जानकारी मिलती है कि यदि सिख गुरु नहीं होते तो हिंदू धर्म का बचना भी आसान नहीं था। उन्होंने कहा कि आज देश में हिंदू को सिख से अलग करने की देशविरोधी व समाज विरोधी ताकतें सक्रिय हैं उनसे सावधान रहना होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामकुमार गौतम ने केवल विद्यार्थियों को ही संबोधित किया जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों से जातपात, ऊंच-नीच व भ्रष्टाचार का खुला विरोध करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि समाज में मानवीय मूल्यों की निरंतर हो रही गिरावट को भावी पीढ़ी के लोग की बखूबी संभाल सकते हैं।
इस मौके पर उन्होंने स्कूल प्रबंधन व विद्यार्थियों की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि इस स्कूल के विद्यार्थी बेहतर समाज के निर्माण में जरूर सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। कार्यक्रम में कॉन्फेड के अध्यक्ष कर्मवीर सैनी, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय, पूर्व विधायक कलीराम पटवारी व मेजबान स्कूल के प्रबंधक मंडल के अध्यक्ष समाजसेवी रामेश्वर दास गुप्ता भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
मॉडल प्रस्तुति में छात्राएं रही आगे : कार्यक्रम में मेजबान स्कूल के विद्यार्थियों ने अनेक तरह के प्रेरक मॉडल प्रस्तुत किए। इन मॉडल प्रस्तुतियों की विशेष बात यह रही कि ज्यादातर मॉडलों को छात्राओं ने तैयार किया था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement