गर्मी के मौसम में नहर में नहाने वाले सावधान, पुलिस करेगी कार्रवाई
कुरुक्षेत्र, 27 मई (हप्र)
पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने कहा कि गर्मी का मौसम शुरु होते ही युवाओं में नहर में नहाने का क्रेज बढ़ जाता है। नहरों में नहाने के दौरान हादसे रोकने के लिए पुलिस विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है। नहरों के आस-पास नहाने वालों को चेतावनी दी जा रही है कि नहर में नहाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में नहर के किनारे चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं तथा आस-पास के गांव के लोगों की सहायता के लिए आमजन का भी सहयोग लिया जा रहा है। पंचायतों से आग्रह किया जा रहा है कि गांव में मुनियादी करवाएं कि नहर में नहाना वर्जित है और पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा एक मुहिम के तहत आमजन को जागरुक किया जा रहा है कि नहरों में डूबने से कईं घरों के चिराग बुझ चुके हैं। किसी का घर बर्बाद न हो इसलिए पुलिस द्वारा यह जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।